Adani Global Skills Academy: अदाणी ग्लोबल स्किल्स एकेडमी के जरिए अदाणी ग्रुप ने मेक इन इंडिया अभियान को और तेज करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. गौतम अदाणी ने गुजरात के मुंद्रा में दुनिया के सबसे बड़े फिनिशिंग स्कूल को शुरू करने की घोषणा की है.
Adani Global Skills Academy: गौतम अदाणी इस काम के लिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान दे रहे हैं.
Adani Global Skills Academy: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Adani Group Chairman Gautam Adani) के विचार 'सेवा साधना है,सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है' को ध्यान में रखते हुए अदाणी ग्रुप ने सिंगापुर की आईटीई एजुकेशन सर्विसेज (ITEES) के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप का मकसद ग्रीन एनर्जी,मैन्यूफैक्चरिंग,हाई-टेक,प्रोजेक्ट एक्सीलेंस और इंडस्ट्रियल डिजाइन सहित इंडस्ट्रीज की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक स्किल्ड टैलेंट पूल बनाना है. इंडस्ट्रीज में वर्कफोर्स का टैलेंट पूल बनाने के लिए अदाणी परिवार 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का दान देगा. इसके जरिए इंटरनेशनल बेंचमार्क वाले स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया जाएगा.
In partnership with Singapore's ITEES,the global leader in technical training,the Adani Group is launching the world's largest finishing school in Mundra. This state-of-the-art facility will blend… pic.twitter.com/uZUsw3I1HB
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 12,2025गौतम अदाणी ने एक्स पर लिखा,"भारत की सबसे बड़ी स्किल और रोजगार पहलों में से एक की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है! टेक्निकल ट्रेनिंग में ग्लोबल लीडर सिंगापुर के आईटीईईएस के साथ पार्टनरशिप में अदाणी ग्रुप मुंद्रा में दुनिया का सबसे बड़ा फिनिशिंग स्कूल शुरू कर रहा है. यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यह मेक इन इंडिया अभियान को तेज करने के लिए सालाना 25,000 से अधिक स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देगा."